:- रवि शंकर अमित!
:- बाढ़ से स्नातक पार्ट 3 का एग्जाम देकर लौट रही दो छात्रा ट्रेन से गिर गई, जिआरपी सब इंस्पेक्टर गंगे राघव ने बताया की दोनों परीक्षा देकर लौटने के क्रम मे पटना झाझा मेमो ट्रेन से बरहपुर हॉल्ट के पास गिर गईं,जिसकी सुचना पर जीआरपी मोकामा के सब इंस्पेक्टर गंगे राघव और आर पी एफ मोकामा के ASI विवेक कुमार सिँह तुरंत घटनास्थल पहुंचे और दोनों को तत्काल मोकामा रेफरल अस्पताल लाये, जहाँ गहन ईलाज के बाद डॉ. वैद्यनाथ कुमार ने एक की स्थिति गंभीर बताई उसे रेफर किया जायेगा, वहीँ जख़्मी छात्रा के भाई ने घटना की पुष्टि करते हुये बताया की बहन के साथ परीक्षा दिलवाकर आ रहें थे इसी दौरान अधिक भीड़ रहने के कारण गेट पर ख़डी थी और मोबाइल देख रही थी तभी बरहपुर के पास गेट ट्रेन से गिर गई,दोनों लखीसराय के वार्ड नंबर 5 की निवासी है, वहीँ ख़ुशी कुमारी की स्थिति अभी गंभीर है.
Byte – भाई
byte – गंगे राघव, एस आई
byte?’:- डॉ. वैद्यनाथ कुमार




