पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद में एक बीएससी शिक्षक के द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के मामले से इलाके में सनसनी फैल गई है।
जहानाबाद जिले से एक बड़ी ही सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां एक बी पी एस सी शिक्षक की शव बंद घर में पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम करौता निवासी अभिषेक कुमार शिक्षक जो जहानाबाद के गांधी मैदान के पास खेल भवन के पिछे किराया का मकान में रहता था, जो आज सुबह में ब॑द कमरे में आत्महत्या कर ली।
बताया जाता है कि सुबह करीब दो बजे शिक्षक पत्नी से पानी पिकर दुसरे रुम सोने चला गया, सबेरे जब पत्नी घर साफ करने गई तो आंख दृश्य देख फटी की फटी रह गई। दृश्य देख चिल्ला उठी तो और लोग आएं तो देखा कि शिक्षक मृत पड़ें हुए हैं
वही मृतक के परिजनों ने बताया कि अभिषेक परसबिगहा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्राम गोनवाॅ में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे, लेकिन शिक्षा विभाग आॅफिस में ही डिप्युटी लगा रखा था, फलस्वरूप त॑ग आकर आत्महत्या कर ली।
लेकिन आत्महत्या करने का और क्या मामला है, जो जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वही सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक काफी क़र्ज़ में डुबे रहने के कारण भी बताया जाता है।और परिजनों से अलग जहानाबाद में किराए के मकान में रह रहा था।
मामला जो कुछ भी हो, फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु लाया। वही परिजनों में चित्कार मच गया है,सभी को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
वही पुलिस आत्महत्या का कारणों का पता लगाने में जुट गई है।
घटना को लेकर मृतक के चाचा ने बताया कि शिक्षक में नौकरी लगने के बाद वह पश्चिमी गांधी मैदान में अपनी पत्नी और एक छोटी बेटी के साथ किराये के मकान में रहता था।उसका पोस्टिंग सदर प्रखंड के उत्क्रमित विद्यालय गोनवां में था, लेकिन विभाग द्वारा उसपर प्रेशर बनाकर ऑफिस के कार्य में लगाया जाता था। विभागीय प्रेशर के कारण वह काफी तनाव में रहता था, जिस कारण उसने अपने किराए के मकान में अहले सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।