बेगूसराय- सोए शख्स को घर में घुसकर सीने में मार दी गोली, गंभीर हालत में ईलाजरत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- रवि शंकर अमित!


बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर सोये अवस्था में एक वयक्ति की सीने में गोली उतार दी। जिसे गंभीर हालत में बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता हैं की अपराधी देर रात छत के रास्ते से घर के अंदर दाखिल हुए और सोये अवस्था में तीन गोली मारकर चलते बने। घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सन्हा पश्चिम वार्ड नंबर ग्यारह की हैं।घायल की पहचान साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के सन्हा निवासी सुरेश महतो के पुत्र बीकेश महतो के रूप में हुई हैं।
परिजन ने बताया की बीती रात साढ़े बारह बजह के करीब कई अपराधी छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश किया और उनके पिता को सीने समेत तीन जगह गोली मार दिया। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस की टीम द्वारा उन्हें साहेबपुर कमाल पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ से उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया। भांजा मोहन कुमार ने बताया की उनके पिता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं हैं। लेकिन एक मुकदमा जो न्यालय में चल रहा हैं हो सकता हैं उसी को लेकर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया हो।

Leave a Comment

और पढ़ें