सरकारी गाड़ी से रैली प्रचार, खबर छापने पर पत्रकार को धमकी, आरोपी के विरुद्ध  शिकायत दर्ज!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!

बड़हिया:-
पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। न्यूज़4नेशन के पत्रकार कमलेश कुमार को खबर छापने पर धमकी देने के मामले में संजीव कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ बड़हिया थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला सरकारी गाड़ी के दुरुपयोग और परिवहन विभाग के नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है। जानकारी हो कि 14 अप्रैल सोमवार को न्यूज़4नेशन ने एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें बताया गया था कि निबंधन संख्या BRO1PE263 वाली एक गाड़ी पर “बिहार सरकार” लिखा हुआ था, और उस पर एक राजनीतिक रैली का पोस्टर चिपकाया गया था। इस गाड़ी का उपयोग रैली के प्रचार में किया जा रहा था। यह स्पष्ट रूप से परिवहन विभाग के नियमों का उल्लंघन है। खबर का शीर्षक था:”परिवहन विभाग के आदेश की ऐसी-तैसी, बिहार सरकार की गाड़ी का रैली में हो रहा इस्तेमाल, मूकदर्शक बनी पुलिस”।खबर प्रकाशित होने के बाद वाहन मालिक संजीव कुमार ने पत्रकार कमलेश कुमार को मोबाइल नंबर 7070235149 से कॉल कर पहले खबर हटाने की मांग की और फिर परिणाम भुगतने की धमकी दी। यह एक प्रकार से प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला है।
जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त गाड़ी का फिटनेस 26 सितंबर 2022 को ही समाप्त हो चुका है, और इंश्योरेंस 5 सितंबर 2022 को खत्म हो गया था। इसके बावजूद गाड़ी का प्रयोग सरकारी टैग लगाकर सार्वजनिक रैलियों में किया जा रहा है।
इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार कमलेश कुमार ने मंगलवार को बड़हिया थाना में संजीव कुमार के खिलाफ आपराधिक धमकी और पत्रकारिता कार्य में बाधा डालने के आरोप में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।यह मामला सिर्फ एक पत्रकार को धमकाने का नहीं, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है। जहां एक ओर परिवहन विभाग के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकारों को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है।

इस सबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि
पत्रकार द्वारा दी गई लिखित शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। जांच के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें