:- रवि शंकर अमित!
मकान गिरा, एक की मौत दो जख़्मी
-बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना अंतर्गत सकसोहरा में देर रात झोपड़ीनुमा करकट का घर गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो है, वहीं दो बच्चे घायल हो गए। परिजन आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि देर रात अचानक घर की छत गिर गई, जिससे दब कर बच्चे की मौत हो गई। डॉक्टरों ने अस्पताल में 15 माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया। टीन के करकट के गिरने से चोट लगने से नवजात बुरी तरह से जख्मी हो गए था। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतक बच्चा मोहम्मद शाहबाज की उम्र 15 माह थी। बच्चे का यहां नानी घर था। वहीं एक और घायल बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है। मोहम्मद इकबाल ने बताया कि रात में सभी घर में सो रहे थे। तभी अचानक झोपड़ी धड़ाम से गिर गई, जिससे दो बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए। बाकी कुछ लोगों को हल्की चोट आई है।