रिपोर्ट – सुमित कुमार
बड़ी ट्रक ट्रॉली ने एक महिला को कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत। ग्रामीण व परिजन ने सड़क जाम कर रहे है विरोध प्रदर्शन। नो एंट्री लगाने की कर रहे है मांग
-मुंगेर: संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग के झिकुली के समीप बड़ी ट्रक ट्रॉली के धक्के से बाइक पर अपने पति के साथ बैठकर जा रही महिला की मौत कुचलकर हो गईं है।।बताया जाता है की मृतक महिला अपने पति के साथ संग्रामपुर बाजार से घर जा रही थी।मृतक महिला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव निवासी संजय सिंह 50 वर्षीय पत्नी सीमा देवी है।परिजनों का रो रो के बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीण व परिजनों ने मिलकर संग्रामपुर गंगटा मुख्य मार्ग मध्य विद्यालय श्रीपुर के पास सड़क जाम कर इस मुख्य पर नोएंट्री लगाने की मांग कर रहे ।घटना स्थल पर संग्रमापुर थाना पुलिस व जिला प्रशासन के पाधिकारी सड़क जाम किए लोगो को समझा कर सड़क जाम हटाने का प्रयास कर रहे है।संग्रामपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बांका जिला के बेलहर थाना पुलिस की मदद से साहेबगंज के पास बड़ी ट्रक ट्रॉली को जप्त कर लिया है लेकिन चालक फरार हो गए।ग्रामीण इस सड़क पर नो एंट्री लगाने की मांग कर रहे है क्योंकि बीते माह में कई घटनाएं घट चुकी है ।
बाइट जय प्रकाश सिंह मृतका के देवर
बाइट -अमरजीत कुमार सिंह ग्रामीण