:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय में भीषण अग्निकांड सामने आया है, जहां आग लगने से एक साथ 30 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया वही कई मवेशीयों की जलकर मौत हो गई, संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ है, यानी जान और माल दोनों का एक बड़ा नुकसान हुआ है,घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला की है। बताया जा रहा है कि बीती रात सभी लोग घर में सोए हुए थे तभी बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण एक घर में अचानक आग लग गई। आग इतना विकराल रूप ले रखा था कि सभी घरों को अपने चपेट में ले लिया। वही लोगो ने अपने स्तर से बुझाने प्रयास किया, लेकिन तब तक आग चारों तरफ फ़ैल चुकी थी और एक एक कर 30 घरों क़ो अपने आगोश में ले चुकी थी, पीड़ितों के अनुसार इस आग लगी कांड में लगभग एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई तो घर में रखें अनाज कपड़ा सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दमकल कर्मी टीम को दी काफी मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।वही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नावकोठी थाना पुलिस को दी। मौके पर नावकोठी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट पीड़ित परिवार बाइट पीड़ित परिवार