पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी से तंग आकर एक युवक ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना घोसी थाना क्षेत्र के मीरा बीघा गांव की है. मृतक युवक सुशील कुमार बताया जाता है. वही परिवार वाले मृतक की पत्नी एवं ससुराल वालों पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, सुशील कुमार की शादी चार साल पहले पटना के कोली गांव निवासी प्रमोद सिंह की पुत्री सोनाली कुमारी के साथ हुआ था. शादी के कुछ दिनों बाद किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया. बात इतना बढ़ गया कि मामला महिला थाने तक पहुंच गई. परिजनों का कहना है कि वह बार बार पैसे की मांग करती थी जिसे लेकर दोनो में विवाद चल रहा था. कुछ दिनों पहले सोनाली अपने ससुराल आयी, जहां पैसे की मांग, लेकिन पति ने पैसे देने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पत्नी सोनाली ने पति, ननद समेत घर के अन्य सदस्यों के खिलाफ पटना महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को नोटिस भेजा.
नोटिस आने के बाद सुशील डिप्रेशन में आ गया और शुक्रवार रात घर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को शनिवार सुबह उठने पर हुई. सतीश का शव लटकता देख परिजनों में चीख पुकार मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पोस्टमॉर्टम हाउस पर मौजूद मृतक के फुफेरे भाई ने बताया कि मृतक भाई में अकेला था. पत्नी अपने मायके की बात पर हमेशा पैसे की मांग करती रहती थी.