छठ पूजा के तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य, उमड़ा भक्तों का जनसैलाब!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!


दानापुर से बड़ी खबर आ रही है जहां छठ पूजा के तीसरे दिन गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने पारंपरिक परिधानों में सजे-संवरे और सूप तथा दौरा में फल-फूल, ठेकुआ और अन्य प्रसाद लेकर गंगा घाट पर पहुंचकर संध्या वेला में डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान व्रति महिला-पुरुषों ने 36 घंटे के कठिन निर्जला उपवास के बाद पूजा-अर्चना की और सूर्य देवता एवं छठी मइया की आराधना में लीन दिखे।

गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का यह भव्य दृश्य भक्तिमय संगीत के बीच एक अलग ही माहौल बना रहा था। पूजा के दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रशासन द्वारा किए गए थे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस पर्व का समापन कल, यानी चौथे और अंतिम दिन, उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ होगा। श्रद्धालु सुबह-सुबह गंगा घाट पर पहुंचकर सूर्य देवता को अर्घ्य देंगे और अपने व्रत का समापन करेंगे।

बाइट – पूजा, SI दानापुर
“छठ पूजा के दौरान प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है ताकि श्रद्धालु इस पर्व को बिना किसी समस्या के खुशी-खुशी मना सकें। हम सभी से अपील करते हैं कि वे सभी निर्देशों का पालन करें और इस महापर्व को शांति से मनाएं।”

Leave a Comment

और पढ़ें