जहानाबाद में महिला शिक्षिका क़ो घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मार कर की हत्या, दर्जनों राउंड फायरिंग कर फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने घर के आगे खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए मौके भाग निकले. इस घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है. घटना काको थाना क्षेत्र के पहल बीघा गांव की है. घायल शिक्षिका को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पीड़िता की पहचान विजेंद्र कुमार की पत्नी कुमारी स्नेह लता के रूप में हुई है. वह पेशे से एक टीचर हैं.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला टीचर अपने मायके में आई हुई थी. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि 10-15 की संख्या में नकाबपोश बदमाश अचानक से घर में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. उन्होंने घर में रखे आभूषण और नगदी समेत तकरीबन पांच लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों की ओर से गई फायरिंग में स्नेहलता को गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं. पीड़ित परिजनों के अनुसार इस घटना के पीछे गांव के ही कुछ लोगों का हाथ है.महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि पीड़िता के दाहिने बांह में गोली लगी है. जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस को घटनास्थल से कई खाली खोखे बरामद हुए हैं. इस संबंध में ऑफ कैमरा पुलिस अधिकारी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर यह घटना कारित की गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है

Leave a Comment

और पढ़ें