रिपोर्ट- सुमित कुमार!
स्टेट सकेंड टॉपर प्रियांशु राज को जमुई एसपी ने अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंटकर प्रोत्साहित किया!
मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड के मकवा गांव स्थित अंबिका देवी सेवा सदन में रविवार को जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद का भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। सर्व प्रथम आरक्षी अधीक्षक श्री आनंद अपने पैतृक गांव मकबा पहुंचते ही मकेशवरी दुर्गा मंदिर में अपनी अधिवक्ता पत्नी देविका रानी के साथ माथा टेका एवं बड़े बुजुर्ग का आर्शीवाद लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ आरक्षी अधीक्षक को पैदल कार्यक्रम स्थल पर लाया। नागरिक अभिनंदन समारोह का संचालन सेवा निवृत्त व्याख्याता डॉ अरविन्द पंजियारा ने किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रोफेसर डॉ रामाशीष पूर्वे निर्देशक तपोवर्धन प्राक्रतिक चिकित्सा केंद्र भागलपुर के जेता सिंह तारापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरुण साह भागलपुर के प्रमोद झा सेवा निवृत्त शिक्षक नसीब दास, सहित कई गणमान्य लोग एवं उनके पिता रामधनी मंडल मुख्य रुप से मौजूद थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक अर्जुन साह ने आरक्षी अधीक्षक श्री आनंद के स्वागत में अभिनंदन पत्र पढ़कर उन्हें भेंट किया। उसके बाद आरक्षी अधीक्षक को मनोज साह,निमेश कुमार, अर्जुन पंजियारा, पूर्व मुखिया असरगंज डॉ राकेश कुमार डॉ मनोज चौधरी उमेश पंजियारा दीपक कुमार मुन्ना साह चेम्बर्स आफ कामर्स के अशोक पंजियारा लालबहादुर साह सुबोध साह पूर्व जिप सदस्य अनिल बैध
सहित क्षेत्र के सौ से अधिक लोगों के द्वारा मोमेंटो, गुलदस्ता, फ़ूल माला एवं अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया । वहीं उपस्थित मुख्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र एवं फूल माला से किया गया। अपने सम्बोधन में अतिथियों ने श्री आनंद का स्वागत करते हुए उनके उत्तरोत्तर आगे बढ़ने और मंगलमय भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं की।इस मौके पर मकबा गांव के मैट्रिक में स्टेट सकेंड टॉपर प्रियांशु राज को पुलिस अधीक्षक के द्वारा अंग वस्त्र एवं गुलदस्ता भेंटकर प्रोत्साहित किया एवं शुभकामनाएं दी।
अपने सम्बोधन में आरक्षी अधीक्षक श्री आनंद ने कहा कि मैं गांव से जुड़े हुए हैं और गांव से जुड़े रहेंगे। उन्होंने अपनी जीवनी की चर्चा करते हुए क्षेत्र के युवाओं से कड़ी मेहनत कर अपना लक्ष्य हासिल करने की अपील की।आगे उन्होंने कहा के क्षेत्र के लोगों का मैं कितना काम आ पाऊंगा उसे मैं अपना भाग्य समझूंगा।
बाइट-मदन कुमार आनंद एसपी जमुई