रिपोर्ट- अमित कुमार!
ईद का चांद देखे जाने के बाद बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़
गालियों घरों से लेकर बाजारों तक झालर फानुस किस्म किस्म के फूल पत्तियों रंग बिरंगी लाइट से सजाकर लोगों ने चांद रात को किया रौशन
फुलवारी शरीफ चाँद दिखने की घोषणा होते ही बाज़ारों में चहल-पहल बढ़ गई.मीठे पकवानों की खुशबू से घरों में रौनक बढ़ गई है. लोगों ने नए कपड़े और सेवइयों की खरीदारी शुरू कर दी है. मस्जिदों में विशेष नमाज़ की तैयारियां की जा रही हैं और ज़कात-फित्रा अदा करने का सिलसिला भी तेज़ हो गया है.गालियों घरों से लेकर बाजारों तक झालर फानुस किस्म किस्म के फूल पत्तियों रंग बिरंगी लाइट से सजाकर लोगों ने चांद रात को रौशन रोशन किया और लोगों मे ईद की खुशियां बांटी.
ईद के चाँद नजर आने के बाद लोग ईद की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ पड़े. हालाँकि ईद की खरीदारी तो पिछले कई दिनों से लोग कर ही रहे थे. चाँद रात को रौशन करने के लिए गलियों से लेकर सडको व मुहल्लों तक रौलेक्स और रंग बिरंगे बल्बों से की गयी आकर्षक सजावट की रौशनी में पूरा इलाका जगमगा उठा.बाजारों में मीठी सेवइयां , लच्छा , बाकरखानी व इत्र की दुकानों में खरीदारी के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.कोई टोपी खरीद रहा था तो कोई फ्रूट्स. महिलाओं और युवतियों की भीड़ पारचुनी दुकानों पर टूट पड़ी. कोई बाला तो कोई गले का हार , कान के झुमके खरीदने में चुहलबाजी करती नजर आई.लोगों ने देर रात तक ईद की खरीदारी की