बाढ़ -आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

-बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनवाने जा रहे बाइक सवार एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भिखोचक गांव के पास एनएच 30a पर अज्ञात बस ने बाइक में टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलछी ले जाया गया। जहां से अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ रेफर कर दिया गया, अनुमंडलीय अस्पताल से घायल को तुरंत पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच में डॉक्टर ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सकसोहरा थाना अंतर्गत कैमा गांव निवासी लालटुस कुमार (20) के तौर पर हुई है।
सब इंस्पेक्टर विक्की कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात बस के द्वारा बाइक सवार को टक्कर मारने की सूचना मिली थी। 112 की टीम और गस्ती गाड़ी मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए पीएचसी लेकर जाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। पटना में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। शव को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है।

Byte – एसआई बिक्की कुमार सिंह

Leave a Comment

और पढ़ें