बिहार के इस गाँव में नजर आया बाघ, लोगों में दहशत, लोग जाग कर रहे रखवाली!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मनोज कुमार!

बेतिया से बड़ी खबर है भंगहा थाना अंतर्गत धुमाटाड़ गांव में बाघ देखा गया है बाघ जंगल से निकलकर गांव में डेरा डाल दिया है बाघ के आने से ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल है सुचना पर वन विभाग की टीम गांव पहुंची है वनकर्मी बाघ की पगमार्क से ट्रेकिंग कर रहें है बाघ खेत में छुप गया है वही वन विभाग के अधिकारी ने बताया है कि बाघ जंगल की तरफ रुख कर दिया है बाघ पहले एक घर में घुस गया और गरजने लगा गांव के लोगों ने जब आवाज सुने तब पूरे गांव में हड़कंप मच गया ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद बाग खेत की तरफ जाकर छिप गया मगर बाघ के आने से पूरे इलाके क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोग रात भर रतजगा कर रहे हैं हालांकि बंद कमी उसकी ट्रेकिंग कर रहे हैं और उसको जंगल में जाने की बात बता रहे हैं

बाइट _ग्रामीण

Leave a Comment

और पढ़ें