बजट पुरी तरह बिहार की हर जनता के लिये हितकर – विजय कुमार सिन्हा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का बयान

बजट सत्र समाप्त होने पर कहा

यह बजट पूरी तरह से बिहार के विकास और जनता के प्रति समर्पित बजट है

इस बजट में प्रश्न उत्तर का कार्य भी हुआ है

अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने की एक बड़ी चुनौती बिहार के हर दल के लोगों को है

और इसकी सजकता को लेकर के जनता के बीच जाने की जरूरत है

,,,,,,,,,,,,

लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग पर कहा

बिहार जब तक इस मानसिकता से नहीं उभरेगा

जो अपराधी रहा है भ्रष्टाचारी रहा है

जाति के लहर के जहर के कहर से बिहार में नरसंहार अपराध लूट हत्या बलात्कार

खुलकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया ऐसे मानसिकता के लोगों की सम्मान की बात करके

बिहार की जनता के प्रति अपनी जिम्मेवारी को नजरअंदाजर कर रहे

बिहार की जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें