विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मध्यनजर मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों का बैठक आयोजित।

समस्तीपुर खानपुर।प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाभवन में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर गुरुवार को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर बलवीर दास की अध्यक्षता में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा के संचालन में आयोजित की गई ।
इस अवसर पर आर ओ बलवीर दास ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची में लिंगानुपात सही करने पर चर्चा की व महिला मतदाता का नाम विशेष रूप से जोड़ने को कहा । उन्होंने कहा कि हर हाल में लिंगानुपात औसतन 906 से ऊपर होना चाहिए।इसके लिए सभी बीएलओ समेकित प्रयास करें।साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिनकी उम्र 18वर्ष और इससे अधिक हो गई है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाय।
संचालन कर रहे वीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने प्रपत्र 6,7 व 8 पर बिस्तार से चर्चा की व लिंगानुपात बढ़ाने पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट व स्नातक में पढ़ने वाली बच्चियों और नव विवाहित महिलाओं का नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6 भर दिया जाय। वहीं मृत मतदाता का नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7 भरें।साथ ही नाम में शुद्ध करने के लिए प्रपत्र 08 भरें। उन्होंने सभी कार्य बारीकी से करने की बात कही।साथ ही कहा कि किसी भी स्थित में 18 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं का नाम छुटना नहीं चाहिए।
बैठक में बीएलओ लाल बाबू, दिलीप कुमार राम,कुमार सानू,सीमा देवी,धनंजय कुमार झा,संजय कुमार,कुमारी अमिता,मनोज कुमार,देवानंद प्रसाद,कैलाश सहनी,राम कुमार झा,सुरेंद्र राम,रामप्रवेश राय,विजेंद्र कुमार,शिव कुमार राम,उमेश राम,ब्रह्मदेव सहनी,वीणा कुमारी,दिनेश कुमार सहनी,मुकेश कुमार,राजेंद्र सहनी,नरेश कुमार महतो,सुनील कुमार सहित दर्जनों बीएलओ ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें