पटना वीमेंस कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना नगर निगम स्वच्छता जागरूकता टीम द्वारा शहर के पटना विमेंस कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर आधारित स्वच्छता सर्वेक्षण संबंधी अभियान चलाया गया जिसमें पटना नगर निगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया और कॉलेज की सभी छात्राओं से आवश्यक रूप से स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेकर पटना की रैंकिंग को बेहतर करने में अपना योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम का उद्घाटन पटना विमेंस कॉलेज के डीन नेशनल एंड इंटरनेशनल कोलैबोरेशन आलोक जॉन, ईको टास्क फोर्स के सचिव डॉ. सुमित रंजन और डिपार्टमेंट ऑफ़ जूलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टर लुवीना ए. सी. ने किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि अपने आवासीय परिसर की सफाई के साथ-साथ, कॉलेज एवं शहर की सफाई में भी सबको अपना योगदान देना है। इधर-उधर कचरा ना फेंकना सबसे बेहतर आदत है। पटना नगर निगम द्वारा हर घर से कचरा उठाने के लिए टीम बनाई गई है जिन्हें गीला कचरा और सूखा कचरा अलग-अलग देना चाहिए जिस कचरे की प्रोसेसिंग सही तरीके से हो। लोक गायिका नीतू नवगीत ने कहा कि हम सबको अपना कर्तव्य निभाना है, पटना शहर को स्वच्छ बनाना है। हर शहर और गांव जब स्वच्छ रहेगा तो फिर देश चकाचक होगा। नागरिकों की स्वच्छ आदतों से देश महान बनता है। जागरूकता कार्यक्रम में गीत-संगीत की जोरदार प्रस्तुति हुई । सभी छात्रायें स्वच्छता गीत गाकर अपने शहर के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखायी । हारमोनियम पर गायक राजेश केशरी, नाल पर विश्वनाथ पांडेय और खंजरी पर चंदन उगना ने नीतू नवगीत का साथ दिया ।कॉलेज के सभी विद्यार्थियों ने अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन करके स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भाग भी लिया

Leave a Comment

और पढ़ें