रिपोर्ट- अमन कुमार!
नवादा में किसानों को बड़ा नुकसान,पान और गेहूं की फसल में लगी आग, 5 बीघा फसल जलकर राख
नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के मंझवे गांव में अचानक पान की खेत में आग लगने के बाद आग की चिंगारी ने गेहूं की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया है। जहां खेत में भीषण अगलगी की घटना हुई है। जहां पान की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गया। क्षेत्र के गांव में यह अगलगी की घटना हुई है। जहां मौके पर अग्निशमन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसानों ने आग कैसे लगी है यह अनुमान अभी लगाया नहीं जा रहा है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। तकरीबन 5 बीघा में लगे पान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। लगभग एकजलाएं न से अधिक किसानों की फसल में आग लगने की बात सामने निकलकर आ रही है। किसानों के मुताबिक बताया जाता है कि अचानक आग लगने के बाद गांव के लोगों के द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गई। लेकिन तेज हवा के कारण आग पर काबू पानी में काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा है। पान की खेती के बगल में गेहूं का खेत था और चिंगारी की कारण कुछ हिस्सा की गेहूं की फसल में भी आग लग गई है। पूरे गांव की ग्रामीण हाथों में बाल्टी में पानी लेकर दौड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश किया है। फायर विभाग को भी इसकी सूचना दिया गया मौके पर पहुंचकर टीम के द्वारा भी काफी मुसीबत का सामना आज पर काबू पाने के लिए किया गया है। आग लगने की घटना के बाद स्थानीय किसानों के द्वारा प्रशासन से मुआवजा की मांग भी की गई है। भीषण गर्मी का अलर्ट अभी से ही नवादा में देखने को मिल रहा है जिस तरह से अभी गर्मी के कारण ही आग में पूरे जिला में तांडव मचाया है इसे ही पता चल रहा है कि इस सवाल लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहना होगा लोग अपने घर से किसी भी प्रकार का अगर कोई भी भोजन बनाते हैं कि वह आग की चिंगारी को बाहर ना देखे या अपील भी फायर विभाग की टीम के द्वारा की गई है। और किसी भी तरह का कोई भी व्यक्ति अपने गेहूं काटने के बाद बिचारी को ना जलाएं।