पटना में एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज हत्याकांड का खुलासा, एसएसपी ने दी जानकारी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

पटना के एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज हत्याकांड को लेकर पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग और फाइनेंशियल विवाद की आशंका जताई जा रही है। देखिए पूरी रिपोर्ट—

पटना में एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या से पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। अब एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हत्या के पीछे मुख्य रूप से प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतिका के पति राकेश रौशन और अस्पताल की महिला कर्मचारी अलका के बीच प्रेम संबंध थे। पुलिस इस मामले में फाइनेंशियल कारणों को लेकर भी जांच कर रही है।

एसआईटी की टीम ने गहन जांच के बाद इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी अवकाश कुमार ने क्या कहा?

“प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। मृतिका के पति राकेश रौशन और अस्पताल की कर्मचारी अलका के संबंधों को लेकर हत्या की आशंका है। इसके अलावा, फाइनेंशियल विवाद की भी जांच चल रही है। अब तक 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, मामले की तहकीकात जारी है।”

इस हत्याकांड से जुड़े और कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं, यह पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। आगे की अपडेट के लिए बने रहिए

Join us on:

Leave a Comment