रिपोर्टर — राजीव कुमार झा मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्कार्पियो जिम एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में, दिल्ली स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन से संबद्ध और यूफिट इंडिया फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त यूफिट अकादमी के सहयोग से किया गया।
मधुबनी जिले के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में डिस्ट्रिक्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन स्कार्पियो जिम एंड स्पोर्ट्स के तत्वावधान में, दिल्ली स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन से संबद्ध और यूफिट इंडिया फेडरेशन द्वारा मान्यता प्राप्त यूफिट अकादमी के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जयनगर नगर परिषद के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान और कामिनी शाह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रतियोगिता में मधुबनी जिले के फिटनेस 24, मधुबनी हेल्थ क्लब समेत विभिन्न जिमों के प्रतिभागी युवकों और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में 100 से 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुछ प्रतिभागी इस्लाम धर्म के पाक महीने रमजान के दौरान रोजा रखने के कारण प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सके।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप सम्मानित किया गया।
प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को प्रोत्साहन राशि, मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट, मेडल, कप एवं पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता को देखने के लिए मधुबनी व जयनगर के विभिन्न क्षेत्रो से सैकड़ों दर्शकों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के सफल संचालन में मुख्य सचिव किशोर कुमार, इवेंट मैनेजर विद्यानंद कुमार और दिल्ली से आए राष्ट्रीय स्तर के रेफरी मोहम्मद निजाम की विशेष भूमिका रही।




