सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग व जहानाबाद प्रशासन द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग (आरक्षी शाखा), पटना तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में “एक शाम शहीदों के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम, 2025 का आयोजन आज दिनांक 25 मार्च, को अब्दुलबारी नगर भवन, जहानाबाद में किया गया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन हमारे देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और उनकी याद में किया जाता है।
“एक शाम शहीदों के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप विकास आयुक्त धनंजय कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच विनय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी, सैनिक कल्याण निदेशालय, गृह विभाग (आरक्षी शाखा), पटना ब्रजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
“एक शाम शहीदों के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम, में पटना से आए दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई । साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा भी शहिदों के शहादत पर शमां बंधा। इस अवसर पर छात्रों द्वारा भी देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।
अपर समाहर्ता द्वारा बताया गया कि “एक शाम शहीदों के नाम” सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हमारे देश के वीर जवान के शहादत पर आयोजित किया गया। एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे देश के शहीदों को याद करना और उनकी याद में सम्मानित करना है। यह कार्यक्रम हमें हमारे देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों की याद में जीने और उनकी वीरता को सलाम करने का अवसर प्रदान करता है।आज के कार्यक्रम में एन.ई.पी., निदेशक श्री सूर्दशन कुमार, नगर थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा एवं ए.एस.आई. अमित कुमार द्वारा भी गाने की प्रस्तुति दी गई। पूरा महकमा देशभक्ति के माहौल में रंग गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

Join us on:

Leave a Comment