:- रवि शंकर अमित!
बिहार दिवस 2025 : परिवहन विभाग के ट्रैफिक पार्क ने खींचा लोगों का ध्यान
• मंत्री शीला कुमारी ने किया पवेलियन का उद्घाटन
• इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों की लगी प्रदर्शनी
पटना, 22 मार्च।
बिहार दिवस 2025 के मौके पर पटना के गांधी मैदान में परिवहन विभाग द्वारा सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी लगायी गयी है। इस प्रदर्शनी में ट्रैफिक पार्क और सड़क सुरक्षा पर आधारित पपेट शो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
मंत्री शीला कुमारी ने किया पवेलियन का उद्घाटन
परिवहन विभाग के पवेलियन का उद्घाटन मंत्री शीला कुमारी ने किया। उन्होंने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और परिवहन विभाग के प्रयासों की जमकर सराहना की। इस मौके पर परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि अपार्टमेंट परिसर या अन्य निजी क्षेत्रों में चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए स्टॉल पर रजिस्ट्रेशन सुविधा भी उपलब्ध है। इसके लिए राज्य सरकार अनुदान भी प्रदान करेगी।
यहां उपलब्ध सुविधाएं
बिहार दिवस के मौके पर गांधी मैदान में लगाए गये परिवहन पवेलियन में वाहन जांच के लिए दो सिमुलेटर, चार्जिंग स्टेशन का लाइव डेमो, ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट, वाहन चालकों की नेत्र जांच जैसी नि: शुल्क सुविधाएं भी मौजूद हैं। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले सज्जन नागरिकों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह पहल लोगों को मानवता और सामाजिक जिम्मेदारी की ओर प्रेरित करने के लिए की जा रही है।
छात्रों के लिए विशेष ऑफर
इसके साथ ही छात्रों के लिए विशेष ऑफर के साथ बस पास बनाने की सुविधा दी जा रही है, जिससे वे सुलभ और किफायती यात्रा का लाभ उठा सकें। यही नहीं, सड़क सुरक्षा थीम पर पेंटिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें विजेताओं को हेलमेट, की-रिंग और रिफ्लेक्टिव बैंड से पुरस्कृत किया जाएगा।