रिपोर्ट- अमित कुमार
बिहार के लिए आज का दिन खास है क्योंकि 113 साल पहले बिहार राज्य का आदि के दिन अस्तित्व के रूप में आया था ।पश्चिम बंगाल से 22 मार्च 1912 अलग हुआ था बिहार। बिहार दिवस को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। राज्य के हर जिला मुख्यालय प्रखंड मुख्यालय में सरकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है कार्यक्रम के उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया इस दौरान बिहार के दोनों डिप्टी सीएम संसदीय कार्य मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष के साथ सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत करते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां से निकल गए। उन्होंने मंच से कोई संबोधन नहीं दिया। मुख्यमंत्री मंच पर करीब 10 मिनट तक ही रुके। चर्चा का विषय यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार बिहार दिवस के कार्यक्रम पर उद्घाटन तो किया जरूर लेकिन बिहार वासियों को संबोधित नहीं किया।




