रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का राजद पर तंज,
कहा- पुतला जलाने वाले रांची में जाकर इलाज कराए.
गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी देर शाम एक इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए गया पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों के साथ इफ्तार पार्टी में हिस्सा लिया.
इस दौरान पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जैसा लोग चश्मा लगाएंगे, उन्हें वैसा ही दिखाई देगा. अगर हरे रंग का चश्मा लगाएंगे तो हरा सूझेगा, अगर काला रंग का चश्मा लगाएंगे तो काला सूझेगा. एक कहावत है, जाकी रही भावना जैसी, प्रभु देहि मूरत तिन तैसी.
इतने पर भी वे नहीं रुके, उन्होंने कहा कि जो लोग पुतला जला रहे हैं, उनका ही पुतला जलना चाहिए, ना कि जिनके पुतले को जलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुतला जलाने वाले लोग अपनी मानसिकता खो बैठे हैं. उन्हें रांची जाकर अपना इलाज कराना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को बिहार दिवस की बधाई दी और कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है.
बाइट- जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री.
रिपोर्ट- अभिषेक कुमार
गया.




