रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार
पटना
ना झुका हूँ, ना झूकूंगा,
टाइगर अभी ज़िंदा है
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा लगातार पोस्ट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा जा रहा है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पार्टी कार्यकर्ता शेर बताने में लगे हुए हैं दरअसल लैंड फॉर जॉब केस मामले में लालू प्रसाद यादव का परिवार से इन दोनों ED के अधिकारी पूछताछ करने में लगे हुए हैं दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बेटा तेज प्रताप यादव से पूछताछ हुई तो कल राजस्व सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी ED के अधिकारियों ने चार घंटे तक पूछताछ की थी। अब एक बार फिर पटना की सड़कों पर चौक चौराहों पर राजित कार्यकर्ताओं द्वारा पोस्टर लगाया गया है पोस्ट में कार्टून के जरिए लालू प्रसाद यादव को टाइगर बताया गया है पोस्ट में कार्यकर्ताओं ने सलग लिखा है, “ना! झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। पोस्ट में लालू प्रसाद यादव को खड़ा दिखाया गया है जिनके हाथ पैर में रस्सी बांध कर गिरने की कोशिश की जा रही है गिरने वालों में भक्त ,RSS, ED,CBI को दर्शाया गया है और इन सभी को आदेश PMO के तरफ से दी जा रही है। ऐसे एक कार्टून में इशारा किया गया है। बताते चलें कि सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर हमलावर हैं




