मुजफ्फरपुर – मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति की बैठक में अहम निर्णय!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर में मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति की बैठक संगठन के अध्यक्ष आचार्य चंद्र किशोर पाराशर की अध्यक्षता में छोटी सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन के सभागार में संपन्न हुई जिसमें हिंदूवादी संगठनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया की मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेल प्रशासन द्वारा तोड़े गए दो मंदिरों की पुनर्स्थापना के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रस्तावित 21 मार्च के मुजफ्फरपुर बंद को समन्वय समिति के सभी 14 संगठन संपूर्णता में समर्थन करते हैं और इस बन्द को सफल बनाने के लिए गुरुवार 20 मार्च को छोटी सरैयागंज स्थित श्री नवयुवक समिति ट्रस्ट भवन से बाइक रैली निकाली जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने बताया कि उक्त संदर्भ में अनुमंडल अधिकारी पूर्वी द्वारा आज एक बैठक बुलाई गई थी जिसकी मौखिक सूचना दी गई थी। समन्वय समिति के सदस्यों ने आज सर्वसम्मति से उक्त बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया और कहा कि जब तक मंदिर तोड़ने वाले रेल प्रशासन पर प्राथमिक दर्ज नहीं की जाती है तब तक किसी प्रकार की वार्ता में हमारा संगठन शामिल नहीं होगा। बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण मुरारी भारतीय ने 21 मार्च को प्रस्तावित मुजफ्फरपुर बंद के लिए बैठक में उपस्थित सभी संगठन के प्रतिनिधियों से समर्थन मांगा और बंद की रूपरेखा को विस्तार से रखा। बैठक में उपस्थित सभी संगठन के प्रतिनिधियों न हाथ उठाकर जय श्री राम के नारे के साथ मुजफ्फरपुर बंद के प्रस्ताव का समर्थन किया। अपने अध्यक्ष के संबोधन में आचार्य चंद्र किशोर पाराशर ने मुजफ्फरपुर के सनातन समाज से मुजफ्फरपुर बंद को शत प्रतिशत सफल बनाने हेतु अपने प्रतिष्ठानों और कार्यालय को बंद रखने तथा गाड़ी के संचालन को भी दिन में स्थापित रखने का आह्वान किया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समन्वय समिति के संयोजक अमरेश कुमार विपुल ने उपस्थित सनातनियों से आह्वान किया कि वह आज से पूरी तन्मयता के साथ मुजफ्फरपुर बंद को सफल बनाने में जुट जाएं। बैठक में संगठन के मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार, दिलीप कुमार, सुजीत कुमार, सुंदरी देवी, पंकज चौहान, पवन कुमार, विवेक प्रकाश, जय सिंह, अर्जुन देव सिंह, आतिश कुमार, मोहित कुमार, आनंद कपूर, शिवेंद्र कुमार, विक्की राज, राहुल कुमार, कुमार शशि रंजन, राष्ट्रवादी शिवम, सिद्धांत कुमार, हिमांशु कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मोहित कुमार, सुनील सिंह चौहान, राकेश पटेल, अरुण कुमार शर्मा, अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, प्रभात कुमार ठाकुर, दीपक कुमार, विक्की राज, सनातनी कुणाल, निर्भय कुमार झा आदि भी उपस्थित थे।
प्रेषक– आदित्य कुमार; मीडिया प्रभारी, मंदिर नवनिर्माण समन्वय समिति।

Leave a Comment

और पढ़ें