रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
48 वीं वाहिनी एस.एस.बी की सीमांत चौकी फुलहर द्वारा नियमित गश्त के दौरान नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई गई शराब को जब्त किया गया। ये कार्रवाई भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 288/15 से लगभग 300 मीटर भारतीय क्षेत्र के फुलहर गांव में की गई। जब्त किए गए नेपाल निर्मित सोफी शराब (300 एमएल) का 329 पिस, नेपाल निर्मित ब्रिक्स (300 एमएल) 104 पिस, नेपाल निर्मित करनाली (300 एमएल) 15 पिस, नेपाली ब्लैक ओके (180 एमएल) 24 पिस, को एस एस बी जवानों ने नियमित गश्ती के दौरान कार्रवाई करते हुए किया। सीमा चौकी फुलहर के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारत लायी जा रही शराब को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जब्त किया। इस कार्यवाही के दौरान शराब तस्कर मौके का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा।
जब्त की गई शराब को अग्रिम कानूनी कार्रवाई को लेकर पुलिस थाना हरलाखी को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।