:- रवि शंकर शर्मा!
चोरी की मोबाइल खरीदकर दुकान का रसीद बनाकर बेचने वाला दो दुकानदार गिरफ्तार, 13 मोबाइल जब्त!
-पटना के बाढ़ थाना अंतर्गत चोरी की मोबाइल बेचने के मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कुल 13 चोरी के विभिन्न कंपनियों का स्क्रीन टच मोबाइल बड़ामद किया गया है।
एएसपी-1 राकेश कुमार ने बताया कि आमलोगों के द्वारा खोई हुई या चोरी की गई मोबाइल की शिकायत पर सन्हा दर्ज कर ढूंढने का प्रयास किया जाता है। जलगोविंद निवासी एक व्यक्ति ने 22 जनवरी को मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसका मोबाइल 20 जनवरी को गुम हुआ था, गुम हुए मोबाइल को ट्रेस किया गया जिसमें एक बेलछी के व्यक्ति ने नया सिम लगाया था। जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बाढ़ के पोस्ट ऑफिस गली में मां गायत्री कम्प्यूटर मोबाइल दुकान से सेकेंड हैंड खरीदा है। जिसके पास हाथ से लिखा दुकान का रसीद भी था। जिसके बाद दुकान पर छापेमारी की गई और विभिन्न कंपनियों का 13 स्क्रीन टच मोबाइल बडामद किया गया है। दुकानदार दयाचक निवासी राकेश कुमार और उसके यहां काम करने वाले चोन्दी निवासी रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति चोरी की मोबाइल खरीद कर ग्राहकों को सेकंड हैंड मोबाइल कहकर रसीद काटकर बेच देते थे। दोनों गिरफ्तार व्यक्ति पर चोरी की मोबाइल रखने और फर्जी रसीद बनाने का मामला दर्ज किया गया है। अग्रिम विधिसम्मत कार्यवाई की जा रही है।
बाइट- राकेश कुमार ASP बाढ़