:- रवि शंकर अमित!
अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने भरी हुंकार, कहा विपक्ष का ‘आरक्षण’ परिवार तक ही सीमित
100 प्रतिशत डोमिसाइल की बात करने वाले पहले अपनी पार्टी में डोमिसाइल लागू करें: डॉ. दिलीप जायसवाल
एनडीए की सरकार ने पिछड़ों, अति पिछड़ों का सम्मान देने का काम किया: डॉ. दिलीप जायसवाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया आश्वस्त, पिछड़ों के सबसे बड़े हितैषी पीएम मोदी और सीएम नीतीश
पटना, 9 मार्च। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आज पटना के मिलर स्कूल के मैदान में आयोजित अत्यंत पिछड़ा वर्ग हुंकार सम्मेलन में हुंकार भरते हुए कहा कि विपक्ष का कल्याण और आरक्षण जहां अपने परिवार तक ही सीमित है, वहीं एनडीए की सरकार ने सभी वर्गों के गरीबों की चिंता की है।
उन्होंने इस सम्मेलन में आए हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पिछड़ों और अति पिछड़ों के सम्मान देने का काम किया है, तो एनडीए की सरकार ने किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया, तो कल ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में जरासंध की आदमकद मूर्ति का अनावरण किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रतिमा को देखकर और जानकर आने वाली पीढ़ी भी उनके इतिहास को जान सकेगी। उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास की बात करती है।
उन्होंने बिना किसी के नाम लिए बिना राजद को निशाने पर लेते हुए कहा कि आज प्रतिपक्ष के लोग कहते हैं कि बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल होना चाहिए। लेकिन, मैं पूछना चाहता हूं कि जिस राजनीतिक दल में आप हैं, पहले उसमें 100 प्रतिशत डोमिसाइल करो। हरियाणा से लाकर राज्यसभा सदस्य बनाने का काम बंद करो। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दल में डोमिसाइल है ही नहीं और पूरे बिहार में लागू करवाने चले।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने केवल अपने बेटे, बेटी और पत्नी को आरक्षण देकर आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कभी भी पिछड़ा, अति पिछड़ा को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में जितने भी लोग पहुंचे हैं, उनका विश्वास पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर है। ये पिछड़ा, अति पिछड़ा और वंचितों के लिए समर्पित हैं।
उन्होंने कहा कि आज जातीय गणना कराने और अति पिछड़ों और पिछड़ों के लिए आरक्षण का कोटा बढ़ाने की बात हो, तो नीतीश कुमार की सरकार ने ही किया है। उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए आश्वस्त किया कि अगर आपके कोई हितैषी हैं, तो वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं।