रिपोर्ट- अमित कुमार!
“पटना में तेजस्वी यादव का बड़ा हमला – ‘बीजेपी आरक्षण चोर की पार्टी’, नीतीश कुमार को बताया थका-हारा मुख्यमंत्री”
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण का मुद्दा गरमा गया है। राजधानी पटना में राजद कार्यालय के बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक दिवसीय धरना दिया, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और कार्यकर्ता शामिल हुए। धरना में तेजस्वी ने सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी आरक्षण चोर की पार्टी है और नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान बढ़ाए गए 65% आरक्षण को वर्तमान सरकार ने खत्म कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 16% आरक्षण का सीधा नुकसान हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि TRE-3 शिक्षक नियुक्ति में भी आरक्षण लागू न होने से हजारों उम्मीदवार प्रभावित हुए हैं।
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए कहा कि वे अब थक चुके हैं और बिहार चलाने लायक नहीं रह गए हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी किसी का पैर पकड़ते हैं, कभी किसी का सिर टकराते हैं – यह मुख्यमंत्री पद की गरिमा के खिलाफ है।
उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और बीजेपी की सरकार अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि गृह जिले में महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, अपराध बढ़ रहा है, और सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
“बीजेपी आरक्षण चोरों की पार्टी है। नीतीश कुमार थक चुके हैं, अब बिहार चलाने लायक नहीं हैं। हमारे 17 महीने की सरकार ने जो आरक्षण लागू किया था, उसे खत्म कर दिया गया।”
— तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरक्षण और जातीय गणना के मुद्दे पर राजनीतिक लड़ाई तेज होती जा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार या बीजेपी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।