मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2.53 लाख शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले – बच्चों को अच्छे से पढ़ाइए!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!


बिहार में शिक्षक बहाली का सिलसिला जारी है। पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीपीएससी तीसरे चरण के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री, संसदीय कार्य मंत्री और शिक्षा मंत्री भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक तीनों चरणों में कुल 2,68,548 नए शिक्षक बहाल किए जा चुके हैं, जबकि 42,000 से अधिक हेडमास्टर अगले महीने नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि अब तक 2,53,961 नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन चुके हैं और शेष 86,039 शिक्षकों को अभी तीन और अवसर मिलेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने की अपील की और कहा –
“सबको अच्छे से पढ़ाएगा ना? हाथ उठाकर बताइए!”


बाइट:

“आज बिहार में 2.53 लाख नियोजित शिक्षक सरकारी शिक्षक बन गए हैं। अब 86 हजार 39 शिक्षक बचे हैं, जिनके पास अभी 3 मौके और हैं। सभी शिक्षक मन लगाकर बच्चों को पढ़ाएं और उनका भविष्य उज्ज्वल बनाएं।” – नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार


निष्कर्ष:

बिहार सरकार की ओर से लगातार नई बहालियाँ की जा रही हैं, जिससे राज्य में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। चौथे चरण में 26,000 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी हो रही है, ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें