मुंगेर-जमालपुर में संटिंग के दौरान बड़ा हादसा,मालगाड़ी के दो डिब्बे गड्ढे में गिरे!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

– मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना में शंटिंग के दौरान फिर हुआ हादसा, बेपटरी वैगन सुरक्षा दीवार तोड़कर जहांगीर बस्ती की ओर लटकी, मची अफरातफरी, बाल बाल बच्चे लोग। कारखाना के अंदर न्यू लाइन पर सेटिंग हो रहा था बॉक्स एनएचएल की कई बोगी।
Vo- मुंगेर जिला के जमालपुर में एक बार फिर से हादसा हुआ है। शनिवार की रात्रि उस समय अफरा तफरी का माहौल देखा गया, जब कारखाना के अंदर बने न्यू लाइन पर बॉक्स एनएचएल का 2 बोगी सुरक्षा दीवार तोड़कर बाहर निकल गई। और जहाँगीर बस्ती की ओर लटक गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं मिली। गॉव में अफरा तफरी का मच गई है।आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जवानों के साथ मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर मौजूद रेलकर्मियों के मुताबिक, पटरियों के समुचित रखरखाव में कमी हादसे की वजह हो सकती है। हालांकि रेलवे के अधिकारी इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार कारखाना के अंदर बने न्यू लाइन पर बॉक्स एनएचएल की बोगियों का शंटिंग किया जा रहा था। इसी बीच वैगन बेपटरी होकर पटरी कारखाना का सुरक्षा के दीवार को तोड़कर दो बोगी जहांगीर के तरफ निकल गई । दूसरी बोगी दीवार में जा फंसी। कारखाना के सुरक्षा दीवार से गिरे दो बोगी की सूचना जैसे ही रेल अधिकारी सहित सहित आरपीएफ को हुई, तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शि स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे घरों में काम कर रहे थे तभी काफी तेज आवाज हुआ जिससे सभी लोग डर गए और इधर उधर भागने लगे । लगा कि भूकम्प आ गया पर जब माहोल शांत हुआ तो बाहर काफी धुंआ उठ रहा था , जब धुंआ हटा तो पाया कि रेल कारखाना का दीवार तोड़ वैगन के दो बोगी बाहर आ गए है और कई बोगी दीवार में जा सटा गया । जिससे वे लोग काफी डर गए । इससे पूर्व भी 23 जनवरी को लोको शेड साइड में एक बोगी सुरक्षा दीवार तोड़कर रेलवे पटरी पर गिरा था। इस मामले मैं कोई हताहत तो नहीं हुआ पर शंटिंग के दौरान बार-बार हो रहे इस तरह की घटना से कारखाना प्रशासन कि सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल उठ रहा है। इधर इस मामले को लेकर घटनास्थल पर कारखाना के अधिकारी पहुंच मामले की जांच में जुट गए है ।

बाइट – शिरोमणि देवी
बाइट – रामदेव ग्रामीण

Leave a Comment

और पढ़ें