संवाददाता :- विकास कुमार!
सहरसा – कोसी प्रक्षेत्र के पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने रविवार को हवाई अड्डा से युवाओं के साथ दौड़ लगाई। शिवदीप लांडे फाउंडेशन के बैनर तले युवाओं ने रन फॉर सेल्फ के तहत पूर्व डीआईजी के साथ हवाई अड्डा से निकल कर वीर कुंवर सिंह चौक, जिला परिषद गेट, प्रशांत मोड़, एमएलटी कॉलेज होते तिवारी टोला चौक दौड़ लगा कर पहुंची। श्री लांडे ने कहा कि वह सहरसा के बाद मधेपुरा ओर सुपौल का भी दौड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं का जोश देख कर मुझे काफी प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि आने वाले दस सालों में बिहार को बदलना है। यही सोच के साथ युवाओं के सोच और चरित्र में भी बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस मुहिम का शुभारंभ मुंगेर से किया था। दौड़ के साथ स्थानीय समस्या से भी अवगत होने का प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को संबोधित करते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि वे आगामी 10 वर्षों में बिहार की दशा और दिशा बदलने के लिए समर्पित हैं और पूरे बिहार में युवाओं को जागरूक करने के लिए रन फॉर सेल्फ अभियान चला रहे है। उन्होंने युवाओं को देश निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि देश निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम है।
BYTE :- पूर्व पुलिस उप महानिरीक्षक सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे।




