:- रवि शंकर अमित!
बेगूसराय के बरौनी प्रखंड कार्यालय में मनरेगा में कार्यरत डाटा ऑपरेटर की अचानक मौत हो गई है। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बरौनी प्रखंड कार्यालय की है। मृतक डाटा ऑपरेटर की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस निवासी सुरेश शर्मा के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि विजय कुमार मनरेगा में डाटा ऑपरेटर के पद कार्यरत था और बरौनी प्रखंड कार्यालय में काम करता था। आज अचानक काम करने के दौरान ही कुर्सी पर से नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे नजदीकी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजनों का कहना है कि यह समझ में नहीं आ रहा है कैसे इसकी मौत हुई है। फिलहाल बरौनी थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बाइट_ परिजन




