भागलपुर:- सृजन घोटाला मामले में 15 ठिकानों पर सी बी आई की छापेमारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविंद कुमार की रिपोर्ट !


सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी के तीन अंचलों के 15 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी !

देश भर के चर्चित बड़े घोटालों में सुमार भागलपुर में हुए सृजन घोटाला मामले में आज सीबीआई की बड़ी कार्रवाई हुई है.वहीं सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद घोटाले में संलिप्त आरोपियों और इससे जुड़े अन्य सफेदपोशों में हड़कंप मच गया है. दरअसल आज सीबीआई के विशेष अदालत के निर्देश पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी निवासी अवधेश कुमार के पुत्र अमित कुमार और अमित की पत्नी यानी अवधेश कुमार की बहू रजनी प्रिया की 2.62 करोड़ की जमीन और मकान को जब्त कर सील कर दिया है। अमित कुमार और रजनी प्रिया की ये बेशकीमती मकान और जमीन नाथनगर, जगदीशपुर और सबौर अंचल में 15 स्थानों पर अवस्थित है।वहीं पूरी कार्रवाई के लिए सीबीआई के निर्देश पर बुधवार की शाम ही जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयारी कर ली गई थी। एसडीओ ने नाथनगर अंचल में कार्रवाई के लिए अंचलाधिकारी राजेश कुमार को और जगदीशपुर अंचल के लिए अंचलाधिकारी संजीव कुमार को पूरी कार्रवाई के लिए दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया था।

Leave a Comment

और पढ़ें