रिपोर्ट- सुमित कुमार!
डीआरएम ने जमालपुर स्टेशन पर चल रहे कार्यों का लिया जाएगा, दिया निर्देश। रनिंग रूम जाकर गार्ड एवं ड्राइवर से सुविधा एवं असुविधा पर किया चर्चा। स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के तहत कार्यों को बताया संतोषप्रद। चार और पांच नंबर प्लेटफार्म के निर्माण को लेकर स्वीकृति का इंतजार ।
मुंगेर – जमालपुर डीजल शेड की तरफ निर्माणाधीन कोचिंग यार्ड के निर्माण कर पूर्ण होने के बाद जमालपुर स्टेशन होकर नई ट्रेनों के परिचालन की संभावना अधिक बनेगी। यह बातें मालदा रेल मंडल के मंडल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता अपने विशेष सैलून से जमालपुर स्टेशन पहुंचे निरीक्षण के दौरान कही । डीआरएम स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ संबंधित विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। छोटी बड़ी चीजों की गहनता पूर्वक जांच कर संबंधित अधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।डीआरएम लगभग ढाई घंटे से अधिक समय तक संयुक्त क्रू विश्राम गृह( रनिंग रूम) पहुंच कर वहां मौजूद गार्ड एवं ड्राइवर से मिलकर उनकी सुविधा एवं सुविधा के संबंध में विस्तृत जानकारी लिया। इसके साथ ही उन्होंने गार्ड एवं ड्राइवर के कार्यशैली को और ज्यादा बेहतर बनाने को लेकर भी कई बिंदुओं पर चर्चा किया।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे कायाकल्प का कार्य एवं रेल यात्रियों की सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यों पर डीआरएम ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कहा की यहां सभी कार्य की मॉनिटरिंग हो रही है। प्रथम फेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। फाइनल टच कर फिनिशिंग का कार्य अगले माह तक पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी की द्वितीय फेज का काम प्रस्तावित कर दिया गया है। स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। दूसरे फेज में प्लेटफॉर्म सर्फेसिंग का कार्य के साथ-साथ प्लेटफार्म पर यूनिट और टॉयलेट लगाने का भी प्रस्ताव है। स्वीकृति मिलने के बाद इस पर प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
बाइट मनीष कुमार गुप्ता डीआरएम




