रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी नगर थाना क्षेत्र स्थित निजी बस स्टैंड में दिनदहाड़े तकरीबन 11:00 बजे के करीब पूर्व वार्ड पार्षद पूत्र को गोली मारकर घायल कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि काली मंदिर और निजी बस स्टैंड को लेकर यह विवाद शुरू हुआ है।
विवाद का मुख्य वजह बस स्टैंड व काली मंदिर रोड व मंदिर के आसपास अवैध तरीके से सजी दुकानों को लेकर हैं। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्ष दुकानदारों से वसूली में लगे हुए थे। जिसमें एक पक्ष पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश शाह हैं, तो दूसरे पक्ष नगर निगम के वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद आशीष झा को बताया जा रहा है। वही पूर्व वार्ड पार्षद कैलाश शाह के पुत्र आदित्य कुमार गुप्ता पर वार्ड पार्षद आशीष झा के द्वारा अपने अन्य सहयोगी के साथ मिलकर गोली चलाने का आरोप लगाया जा रहा है ।
गोली आदित्य कुमार गुप्ता के दाहिने पैर में लगी है और गोली लगने के बाद वे वहीं जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है कि मौके पर तकरीबन 6 दर्जन के आसपास गोली चली। गोली चलने के बाद गोली की आवाज सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे। वहीं घायल आदित्य गुप्ता के पिता कैलास साह सहित अन्य लोगो ने घायल को उठाकर मधुबनी सदर अस्पताल ले आए जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर घायल युवक का चिकित्सकों के द्वारा चिकित्सा शुरू कर दी गई। हालांकि घायल के पांव में फँसे गोली अभी तक निकला नही जा सका था। घायल के पांव का एक्सरे किया जा रहा है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्स राम निवास सिंह ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा की गोली फंसी हुई है या बाहर निकल गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही मधुबनी नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले को लेकर छानबीन में जुट गई है। वही कई पुलिस टीम वार्ड पार्षद आशीष झा की खोज में भी छापेमारी में लगी हुई है। मधुबनी का काली मंदिर स्थित निजी बस स्टैंड अब गैंगवार का अड्डा बनता जा रहा है जब से काली मंदिर गंगासागर परिसर मे निजी बस स्टैंड स्थापित किया गया है तब से लेकर आज तक अवैध तरीके से इसका संचालन होता आ रहा है। इसका संचालन पूर्व वार्ड पार्षद इंद्र पूजा समिति के अध्यक्ष कैलाश शाह करते आ रहे हैं। कई बार बस स्टैंड और काली मंदिर का बाजार विवादों में आता रहा है ।
बस स्टैंड और काली मंदिर परिसर सहित सरक किनारे अवैध तरीके से लगाई जाने वाली दुकान लाखों रुपए के अवैध उगाही का एक जरिया बना हुआ है। अवैध उगाही एक सुनीयोजित तरीके से कुछ लोगों के गिरोह बना कर किया जाता रहा है।
इस बात को लेकर अन्य माफिया किस्म के लोगों एवं बदमाशों के निगाहों में हमेशा ये इलाका खटकता रहता है। अवैध उगाही के लिए ऐसे तत्व हमेशा कुछ न कुछ योजना बना कर घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नहीं रहना चाहते हैं।
फिर भी जिला प्रशासन इस ओर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रही है। बस स्टैंड का टेंडर नहीं होने से और अवैध तरीके से बस स्टैंड संचालित किए जाने से सरकार को जहां राजस्व का नुक़सान हो रहा है। वही माफिया और बदमाशो के कारण आए दिन यह क्षेत्र अशांत बना हुआ है।
जिस कारण आसपास के लोग डरे और सहमे हुए हैं। गोली चलने के बाद से इलाके में दशक का माहौल व्याप्त है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
बाइट– आदित्य गुप्ता
बाइट– डॉक्टर
बाइट– डी एस पी राजीव कुमार




