मोतिहारी-छात्रवृति और एमडीएम में गड़बड़ी क़ो लेकर छात्र छात्राओं का स्कुल में तोड़फोड़, आगजनी!

SHARE:

रिपोर्ट -धर्मेंद्र कुमार!

मोतिहारी के एक सरकारी विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने काटा जम कर बवाल

विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से अजीज छात्र-छात्राओं ने बेंच- डेस्क की तोड़फोड़ फिर किया आग के हवाले

छात्रवृति नही मिलने,मध्याहन भोजन में घपलेबाजी,पानी व शौचालय सहित अन्य समस्याओं के अभाव से अजीज छात्र हुए थे उग्र व जम कर काटा बवाल व किया आगजनी

विद्यालय में मची अफरातफरी,आननफान में पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व थाना की पुलिस

काफी मसक्कत के बाद शांत हुए आक्रोशित छात्र व उनके अभिभावक

सुगौली के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय मेहवा कन्या की वारदात

पूर्वी चम्पारण जिले के सुगौली प्रखंड के उत्तरी छपरा बहास के राजकीय मध्य विद्यालय मेहवा कन्या के छात्र-छात्राओं ने आज जम कर बवाल काटा है और विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के घोर अभाव से अजीज होकर विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ व आगजनी किया है और जमकर बवाल काटा है।छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का सीधा आरोप है कि विद्यालय में न तो पीने के पानी की सुविधा है और न भोजन की समुचित ब्यवस्था है और न उन्हें समय पर छात्रवृति मिलती है ,और न शौचालय की सुविधा है।इतना ही नही विद्यालय के शिक्षक उनके भोजन के लिए लाए गए सामान की भी चोरी कर लेते है और वे न तो समय पर विद्यालय आते है और न सही ढंग से पढ़ाते है जिसके कारण आज इनलोगो ने बवाल काटा है ।।सबसे पहले आप विद्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी और बवाल की वो लाइव तस्वीरें देखिये फिर हम आपको पूरी कहानी बताते है,,,।

दरअसल छात्र-छात्राओं के आक्रोश का मूल कारण ये था कि उन्हें न तो छात्रवृति मिलती है और न किताब मिलता है और न तो समय पर भोजन की सुबिधा मिलती है और न ही पोशाक मिलता है ।इतना ही नही इतने बड़े विद्यालय में मात्र एक शौचालय है जिसमे हमेशा ताला लटका रहता है और यहां के शिक्षक समय पर न तो विद्यालय आते है और न सही ढंग से पढ़ाते है ।सबसे बड़ी विडंबना है कि यहाँ छात्रों को शुद्ध पेयजल भी नही मिलता है । इन्ही सभी बातों को लेकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दर्जनों बार इसकी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके कारणआज ये घटना घटित हुई है ।सुनिये क्या कुछ कहना है आक्रोशित छात्र-छात्राओं का ,,,।

वही घटना की सूचना पर आननफानन में विद्यालय पहुंचे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने भी माना है कि विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं के अभाव के चलते छात्रों ने आज जम कर बवाल किया है और तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया है ।

यहां हम आपको ये भी बता दें कि इस विद्यालय में घोटाला व अनियमितता का आलम ये है कि यहां के चारदीवारी का निर्माण कागजों में तो हो गया है लेकिन वो कही दिखता नही और बिना चारदीवारी के निर्माण के इसका पेमेंट भी हो चुका है ।बिश्वाश नही होता तो सुनिये इस सम्बंध में स्थानीय लोगो ने क्या कुछ सनसनीखेज जानकारी दी है,,।

शिक्षा के मंदिर में नौनिहालों के साथ ऐसा खिलवाड़ ये कोई नई बात नही है । लेकिन ऐसी घटनाएं बिहार में आम बात है और सुगौली से आई ए तस्वीर बिहार सरकार व उसके शिक्षा विभाग के दावों की पोल जरूर खोलती है ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट।

Join us on:

Leave a Comment