मधेपुरा- अपराधियों ने दिनदहाड़े युवती को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट–राजीव रंजन।

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने 26 वर्षीय युवती हिना कुमारी को गोली मार दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका हिना कुमारी के पिता मनोज कुमार झा मुरलीगंज के गरौदिया में मैनेजर हैं। उनका परिवार मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड-13 में रहता है, जबकि पैतृक घर कुमारखंड के रामनगर में है। सोमवार को मनोज कुमार झा अपनी सबसे छोटी बेटी हिना को इलाज के लिए मधेपुरा ले जा रहे थे। कुंभ मेले से लौटने के बाद से ही हिना के हाथ में दर्द हो रहा था, जिसे दिखाने वे डॉक्टर के पास जा रहे थे। जैसे ही वे भर्राही थाना क्षेत्र के बुधमा चौक के पास एनएच-107 पर पहुंचे, पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने हिना पर गोली चला दी। गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।गोली लगने के बाद हिना को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रवेंद्र भारती मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस बदमाशों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। हिना तीन बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थी।
बाइट मनोज कुमार झा पिता
बाइट पर्वेंद्र भारती अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मधेपुरा

Leave a Comment

और पढ़ें