पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई छह प्रमुख विकास योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है. इन योजनाओं में सड़क, मेडिकल कॉलेज, अस्पताल, पर्यटन और खेल सुविधाओं का विकास शामिल है. जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन योजनाओं की जानकारी दी.सबसे बड़ी योजना जिले में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण है. 402 करोड़ रुपये की लागत से यह मेडिकल कॉलेज हुलासगंज के कंदौल गांव में बनाया जाएगा. इससे जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि होगी. इसके लिए उपयुक्त भूमि चिन्हित कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा.
सड़क निर्माण और आरओबी से शहर को राहत मिलेगी ।
पथ निर्माण विभाग द्वारा 29 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-110 से एसएस कॉलेज तक ढाई किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा. इससे अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास और श्रीकृष्ण महिला कॉलेज के छात्रों को आवागमन में सुविधा होगी. अरवल मोड़ के पास राजाबाजार रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे ट्रैफिक जाम और जल-जमाव की समस्या से निजात मिलेगी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 49 करोड़ रुपये की लागत से बराबर पर्यटन क्षेत्र का विकास किया जाएगा. इससे श्रावण माह में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. क्षेत्र में विश्रामगृह, रोशनी, शेड और पेयजल जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
खेल और प्रशासनिक भवनों का निर्माण
शहर में 29 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. इससे युवाओं को खेल की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही भवन निर्माण विभाग द्वारा काको, घोषी और मखदुमपुर में 16-16 करोड़ रुपये की लागत से नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन बनाए जाएंगे.
बाईट अलंकृता पांडे ,जिलाधिकारी ,जहानाबाद।