मधुबनी – बाइक सवार को अज्ञात अपराधीयों ने मारी गोली बाइक और मोबाइल छीन कर फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी में फिर एक बाइक सवार को अज्ञात अपराधी यों ने दिन दहारे गोली मारकर बाइक और मोबाइल छीन कर हुआ फरार

मधुबनी जिले के भेजा थाना क्षेत्र के करहारा और रतुआर के बीच कोसी बांध पर एक बाइक सवार को अज्ञात अपराधियों ने दिन दहाड़े गोली मार कर जख्मी कर दिया। घायल की पहचान रहुआ संग्राम गांव अन्तर्गत नंदनपुर टोले का वार्ड 8 निवासी धर्मेंद्र सदाय के रूप में की गई है। घटना उस वक्त होना बताया गया जा रहा है जब धर्मेंद्र सदाय अपने किसी संबंधी को काले पल्सर बाइक से मधेपुर थाना क्षेत्र के तरडीहा गांव से छोड़कर वापस घर वापस आ रहे थे। जब वे करहारा और रतुआर के बीच सुनसान जगह पर पहूंचें की तभी पीछे से एक सफेद अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पहले बाइक रोकने के नियत से धक्का मारा और पिस्टल दिखाकर जबरदस्ती बाइक रुकवाया। अपराधियों ने पिस्टल सर पर रखकर बाइक और मोबाइल लुट लिया और दाहिने जांघ में गोली मार कर फरार हो गया। पीड़ित कुछ दूर भागकर लोगों तक पहुंचे और फोन मांगकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। कुछ स्थानीय लोगों व परिजनों ने घायल को इलाज के लिए मधेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजू कुमार रंजन ने प्राथमिक उपचार कर घायल का बेहतर उपचार को लेकर डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही भेजा थाना के एसआई वशिष्ट कापर दलबल के साथ प्राथमिक अस्पताल पहुंच कर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। वही भेजा थाना की पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें