रिपोर्ट- अमित कुमार!
पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा इलाके में STF और पटना पुलिस ने अवैध गेसिंग (सट्टेबाजी) के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान मौके से 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी में बरामद सामान:
दो तलवार
कई कैलकुलेटर
दीवार में लगे चार्टशीट
पेन और कैश बुक
अन्य आपत्तिजनक सामग्री
इस अवैध गेसिंग अड्डे पर बीती रात से पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई जारी थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार अन्य जिलों तक फैले हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।