रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिग ब्रेकिंग: बिहार कांग्रेस प्रभारी का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला!
बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एक बार फिर पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने बिहार की मौजूदा सरकार पर कड़ा प्रहार किया और कहा कि “बिहार में चुनाव के लिए हम जनता की एक मजबूत टीम बनाकर काम करेंगे।”
नीतीश सरकार पर निशाना
कृष्णा अल्लावरु ने कहा, “बिहार की सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है। पिछले 20 साल में कोई ठोस काम नहीं किया गया। अगर वे अब जनता से वोट मांगने जा रहे हैं, तो जनता को उनसे सवाल करना चाहिए कि उन्होंने इन 20 वर्षों में क्या किया?”
उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “बिहार सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किया है।”
निशांत कुमार के राजनीति में आने पर प्रतिक्रिया
जब उनसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “यह फैसला निशांत और नीतीश कुमार का है, आप उन्हीं से पूछिए।”
तेज प्रताप के बयान पर जवाब
तेज प्रताप यादव द्वारा दिए गए बयान कि निशांत अगर राजनीति में आते हैं, तो उन्हें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल किया जाएगा, इस पर अल्लावरु ने कहा, “इस बारे में तेज प्रताप से पूछिए, यह मेरा मामला नहीं है।”
NDA गठबंधन में खटपट पर प्रतिक्रिया
जब उनसे NDA में मतभेद और मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, “यह नीतीश कुमार और बीजेपी का मामला है, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा।”
मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ा सवाल
कांग्रेस प्रभारी ने बिहार सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा, “इस सरकार में आपराधिक छवि और हिस्ट्रीशीटर लोगों को मंत्री बनाया गया है। ऐसे लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करके सरकार आखिर किसके लिए चलाई जा रही है? यह एक बड़ा सवाल है।”
कांग्रेस की प्राथमिकता
उन्होंने कहा, “हमारी सबसे बड़ी चुनौती यह है कि हम अपने संगठन को मजबूत करें और जनता के लिए काम करें। कांग्रेस बिहार में जनता के हित में मजबूती से खड़ी रहेगी।”
(बाइट: कृष्णा अल्लावरु, कांग्रेस प्रभारी, बिहार)




