बिहार बजट पर राजद की प्रतिक्रिया, कहा – जुमला और भ्रम से बचे सरकार, नजर आनी चाहिए हकीकत!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

बिहार बजट पर राजद का तंज, कहा – जुमलेबाजी नहीं हकीकत दिखनी चाहिए

Slug: बिहार बजट पर राजद की प्रतिक्रिया, कहा – जुमला और भ्रम से बचें सरकार


राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा – केंद्र की तरह बिहार सरकार भी जुमलेबाजी न करे
बजट में किसानों, छात्रों, महिलाओं और आम जनता के हितों की झलक दिखनी चाहिए
चुनावी वादों और घोषणाओं के बजाय ठोस योजनाओं पर हो फोकस


कल बिहार सरकार अपना बजट पेश करने जा रही है, लेकिन इसे लेकर विपक्ष ने पहले ही सवाल खड़े कर दिए हैं। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बजट में जुमलेबाजी और भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने केंद्र सरकार के बजट का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार ने अपने बजट में चुनावी घोषणाएं कर जुमलेबाजी की, वैसा बिहार के बजट में नहीं होना चाहिए। उन्होंने सरकार से किसानों, छात्रों, महिलाओं और आम जनता के हित में ठोस योजनाएं पेश करने की मांग की।

(बाइट: “हम उम्मीद करते हैं कि सरकार डबल इंजन के नाम पर जनता को केवल वादों में न उलझाए, बल्कि ठोस योजनाओं पर काम करे।”)

बिहार का बजट पेश होने से पहले इस पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। देखना होगा कि सरकार के बजट से जनता की उम्मीदें पूरी होती हैं या नहीं।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें