कल्याणेश्वर स्थान में भगवान बिहारी व किशोरी जी की डोला पर श्रद्धालुओं ने की पुष्पवर्षा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

भगवान की डोले के साथ गिरिजा स्थान पहुंचेंगे साधु महात्मा

कल्याणेश्वर स्थान में उमड़ी हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब

भगवान की डोला आते ही भक्तों ने लगायी जयकारे

सियाराम नाम के उद्घोष से कल्याणेश्वर स्थान में हुआ भक्तिमय माहौल

– मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कल्याणेश्वर स्थान में भगवान बिहारी व किशोरी जी के डोला आते ही श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया। दरअसल मिथिलांचल का प्रसिद्ध पंद्रह दिवसीय मध्यमा परिक्रमा यात्रा विधिवत शुरू हो गयी है। परिक्रमा यात्रा नेपाल के कचुरी धाम से चलकर जनकपुर के रास्ते भगवान मिथिला बिहारी एवं किशोरी जी की डोला के साथ गाजेबाजे व सियाराम नाम जयघोष के साथ शुक्रवार को भारतीय क्षेत्र के हरिने गांव में प्रवेश किया। जहां भगवान का डोला के साथ-साथ आए हुए साधु संतों को स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। हरिने में भगवान का बालभोग के बाद भगवान का डोला आगे के लिए प्रस्थान किया। डोला के पीछे-पीछे भजन कीर्तन करते हुए हजारों की संख्या में साधु संत चल रहे थे। हरिने गांव के बाद पोतगाह के रास्ते मोहनपुर स्थान में कुछ समय के लिए डोला को रखा गया। जहां लोगों ने भगवान बिहारी व किशोरी जी का दर्शन व पूजा किया। जहां से दोपहर करीब तीन बजे भगवान का डोला कल्याणेश्वर स्थान पहुंची। जहां मंदिर के पुजारी व कमिटि सदस्यों के नेतृत्व में बढ़ चढ़ कर स्थानीय गांव वालों ने परिक्रमा में शामिल साधु महात्माओं का भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान के डोला पर पुष्पवर्षा कर जय श्रीराम-जय किशोरी जी की जयकारे लगाए। फिर भगवान बिहारी व किशोरी जी के डोला को अलग-अलग स्थान पर रखा गया। जहां भगवान की दर्शन व पूजा के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ता रहा। लोगों ने बारी-बारी से भगवान मिथिला बिहारी व किशोरी जी का दर्शन व पूजा अर्चना किए। कल्याणेश्वर स्थान में रात भर भजन कीर्तन व भगवान की झांकी का कार्यक्रम चलता रहा। आज शनिवार की सुबह भगवान के डोला के साथ परिक्रमा यात्री प्रभु श्रीराम व माता जानकी की प्रथम मिलन स्थली फुलहर गिरिजा स्थान पहुंचेगी। जहां भक्तों ने पुरे तन मन से भगवान मिथिला बिहारी व किशोरी जी के डोला सहित परिक्रमा यात्रियों और साधु संतों का खुब खातिरदारी किए।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें