रिपोर्ट- ऋषभ कुमार!
वैशाली। जिस प्रकार बीती रात्रि महाशिवरात्रि जुलूस में शामिल भगवान बने लोगो के साथ महनार प्रशासन द्वारा किया गया लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन की गुंडागर्दी से लोगों में भय व्याप्त है वही महनार थाने में पदस्थिपित एसआई सुरेश कुमार के द्वारा एक भक्त के साथ गाली गलौज भी थाना परिसर में किया गया। बजरंगगदल महनार ने घटना की घोर निंदा करते हुए उक्त पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की वही करवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
विदित हो कि देर रात भगवान शिव की बारात महनार संगत मंदिर से निकली हुई थी और नगर के पटेल चौक, इशाकपुर चौक के रास्ते मदन चौक पहुंची थी। जिसके बाद लोग भक्ति गानों पर ठुमके लगाते थाना चौक के तरफ जा रहा था उस समय करीब 10:00 बज रहे थे। तभी महनार थाने में तैनात पुलिस अधिकारी सुरेश कुमार सहनी और विनोद कुमार एसआई ने सभी को रोककर लाठी चार्ज कर दी। घटना थाना क्षेत्र के मदन चौक की है। जहां 20 से अधिक लोगों को चोट आई है। बताया गया है कि पुलिस जिसे पिटाई की है वो भगवान शिव जी की बारात में बाल रूप में राधा कृष्ण बने हुए थे।
पुलिस की लाठी चार्ज के गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विश्वरंजन सिंह पूजा अस्थल (अनुष्ठान) से उठकर मौके संगत मंदिर पहुंचे जहां आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया। इस घटना घोर निंदा करते हुए उन्होंने शिव की बारात को लेकर मंदिर पहुंचे और शिव पार्वती जी की शादी कराई गई।




