रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
बिहार के मुजफ्फरपुर में चाचा -चाची के विवाद में बचाव करने युवक को चाकू घोप कर हत्या.. चाचा को पीट रहे थे पत्नी और बेटे बीच बचाव करने चला गया युवक.. इकलौते पुत्र था अभिषेक.. परिवार में मचा कोहराम..
बाघाखाल गाँव की घटना..
चचरे भाई पर आरोप..पुलिस जांच में जुटी
मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के बाघा खाल गांव में चाचा चाची के बीच हो रहे विवाद के बीच बचाव करने गए युवक के पेट में चचेरे भाई ने चाकू घोप दिया ..इसमें अभिषेक कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.. इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई..खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया..मृतक कौशल सिंह का इकलौता पुत्र अभिषेक बताया गया है…वही घटना के बाद रूपा देवी अपने पति और दोनों बेटे के साथ घर छोड़कर फरार है ..मौत के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया..!परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है..अभिषेक की मां सविता देवी ने साजिश के तहत पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है अमरजीत सिंह को उसकी पत्नी रूपा देवी अपने दो बेटों के साथ मिलकर रस्सी से बांधकर पिटाई कर रहे थे.. मारपीट की आवाज सुनकर बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र अभिषेक कुमार को मोहित कुमार व सोहित कुमार ने पेट में चाकू घोप दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया ..आनन फानन में उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया कुछ देर बाद अभिषेक की तबीयत बिगड़ने लगे जहां उसकी मौत हो गई.. थाना अध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है..ब्रह्मपुरा में फर्द बयान दर्ज कराया गया है मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी
बाइट-कौशल कुमार सिंह,मृतक के पिता,
बाइट-सविता,मृतक की माँ




