रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
Re
तेजस्वी की लड़ाई भाजपा जदयू या नए नवेले से नहीं बल्कि बिहार की बदहाली और बेरोजगारी से है- प्रोफेसर मनोज कुमार झा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहर राज्यसभा सांसद
नीतीश कुमार की अंतरात्मा जगती सोती रहती है इधर-उधर के चक्कर में बिहार किधर जा रहा है नीतीश कुमार को भी नहीं पता
भारतीय जनता पार्टी नितीश कुमार को कर रही है निपटाने की तैयारी
भागलपुर के अतिथि गृह में आज राजत के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा पहुंचे और मीडिया को संबोधित करते हुए कई राजनीतिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी…उन्होंने पहले बताया कि मैं भागलपुर अपने निजी कार्यक्रम में आया था जिसमें देवनारायण मिश्र की मूर्ति का अनावरण करना था उसके बाद मैं भागलपुर के कई शिवालयों में जाकर माथा टेका।
उसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने बार-बार कहा है मेरी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी जनता दल यूनाइटेड या फिर नए नबीले से नहीं बल्कि बिहार की बदहाली बेरोजगारी से है, हमें सत्ता परिवर्तन नहीं चाहिए हमें बिहार की व्यवस्था दुरुस्त चाहिए। वहीं उन्होंने कहा कि जातिगत समीकरण अतिआवश्यक है लोगों को बिजली 200 यूनिट फ्री मिले वेलफेयर के तहत वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन 400 से बढ़कर ज्यादा किया जाए बेरोजगार छात्र को आने जाने में सरकार सुविधा मुहैया कराए, सरकार युवाओं के लिए नौकरी का जो वादा किया है उसे पूरा करें क्योंकि हम लोगों ने एक रिकॉर्ड बनाया और युवाओं को चार लाख 75000 नौकरियां दी। वर्तमान सरकार में भी उम्मीद है कि आज की युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरी मिले, जुमलेबाजी से कुछ नहीं होने वाला। हमारे तेजस्वी सरकार यही चाहती है कि हमारा बिहार समृद्ध हो यहां के युवा नौकरी में आए ना कि भारतीय जनता पार्टी जनता दल यूनाइटेड या फिर नए नवेले से लड़ाई करना।
साथ ही संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता सह राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने यह भी बताया कि नीतीश कुमार 2022 मैं कहती थी भारतीय जनता पार्टी मुझे खा जाना चाहती थी लेकिन अब मैं राजद में आकर ठीक हूं, वही मनोज कुमार झा ने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार की अंतरात्मा जगती सोती रहती है इधर-उधर इधर-उधर में नीतीश कुमार बिहार को किधर ले जा रही है यह पता नहीं?
उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन पहले भागलपुर आए थे लेकिन बिहार को ऐसी कोई सौगात नहीं दिए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो तवज्जो गुजरात को मिलती है वह बिहार को क्यों नहीं मिलती। उन्होंने कहा पहले मखाना इंस्टीट्यूट हुआ करता था अब उसका नाम बदलकर मखाना बोर्ड कर दिया गया यह जनता को सिर्फ लॉलीपॉप दिखाने का काम किया जा रहा है और कुछ भी नहीं. …
मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर उन्होंने कहा चुनाव में महज 7 महीने शेष रह गए हैं लेकिन ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि यह बदलाव करना पड़ा यह भी प्रश्न चिन्ह उठना है ,हो सकता है कहीं ना कहीं आपस में ही अंदरूनी दरार पड़ रहा हो।
और अंत में उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाले चुनाव में हम लोगों ने कमर कस ली है हम चुनाव लड़ेंगे और 243 सीट पर हर क्षेत्र में आधार के आधार पर पार्टी के लोगों को चिन्हित कर मौका दिया जाएगा हमारा आधार ही उनका आधार होगा।
वहीं नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीतिक खेमे में कदम रखने से सरकार में और तेज हो गई है उसे पर उन्होंने कहा कि निशांत का राजनीतिक खेमे में आने से उनका स्वागत है परंतु जैसे अलर्ट पलट की सरकार है उसमें ना पड़े वह शुद्ध और सात्विक तरीके से अपनी राजनीति करें।
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए मनोज कुमार झा ने सीधे तौर पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी निपटने की तैयारी कर रही है अब नीतीश कुमार का एनडीए में कोई चारा नहीं।
लालू प्रसाद यादव के महाकुंभ स्नान को लेकर दिए गए टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि मैं भी पूजा करता हूं लेकिन मैं आडंबर नहीं करता हमें धार्मिकता और धर्म मांगता को गॉन नहीं करना चाहिए, दिल्ली प्लेटफार्म पर जो भगदड़ हुई थी वह कहीं से सही नहीं था इस घटना में जितने लोगों की मौत हुई है उसका जिम्मेदार कोई और नहीं वहां का प्रशासन है।




