रिपोर्ट–राजीव रंजन।
मधेपुरा जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित वाला भोले कि नगरी सिंहेश्वर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बिहार सरकार द्वारा लगाए जाने वाला मेला का आज विधिवत उदघाटन डीएम तरनजोत सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस मौके पर जिले के सभी अधिकारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बता दे कि यह मेला एक माह तक चलेगा। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि मेले में सुरक्षा,साफ सफाई,पेयजल और अन्य सभी तरह कि सुविधा उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि मेले में किसी तरह कि कोई दिक्कत श्रद्धालुओं को नहीं हो इस पर जिला प्रशासन की नजर बनी रहेगी।मेले में थियेटर,सर्कस के आलावे सभी तरह के मनोरंजन के साधन उपलब्ध है।
बाइट- तरनजोत सिंह मधेपुरा जिला पदाधिकारी




