सांसद बीना देवी के प्रतिनिधि पर ताबड़तोड़ फायरिंग,घर की घंटी बजाकर अपराधियों ने की फायरिंग!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर बिहार
ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार के मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े सांसद प्रतिनिधि पर ताबड़तोड़ फायरिंग.. घर की घंटी बजाकर अपराधियों ने की फायरिंग.. वैशाली सांसद बीना देवी के प्रतिनिधि अनिश शाही के घर पर फायरिंग..पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद..
मुजफ्फरपुर में अपराधियो ने सुबह सुबह तांडव मचाया..
वैशाली की सांसद वीणा देवी के प्रतिनिधि अनिस शाही के घर पर बुधवार को अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस हमले में अनीश शाही बाल-बाल बच गए. वारदात का पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.मौके पर अफरा तफरी मच गई..इस तरह से अपराधियो के तांडव ने कानून ब्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है..
वीडियो में दिख रहा है कि सांसद वीना देवी के प्रतिनिधि अनीश के घर के बाहर दो लोग खड़े है..एक अपराधी घर पर दस्तक देता है.. अपराधी हेलमेट पहने हुए उनके घर की घंटी बजाता है. जैसे ही अनिस शाही बालकनी से दरवाजे की तरफ देखते हैं दूसरा अपराधी उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है. इसके बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो जाते हैं.इस फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया.पूरा मामला सहिला रामपुर गाँव का है..
बाइट-अनीश शाही,पीड़ित

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें